कैंसर से भी भयंकर बीमारी का ऐसे हुआ इलाज

आपको सुनाते है एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जिसकी पत्नी भूत प्रेतों से परेशान थी और दोनों पति पत्नी गैंग्रीन नाम एक भयानक बीमारी से ग्रस्त थे और लग रहा था कि अब बस मौत के साथ ही यह जाएगी लेकिन फिर मिला उन्हें एक ऐसा ज्ञान जिसने सब कुछ बदल दिया

rid of gegrin disease


सवाल- नमस्कार सर
वक्ता- नमस्कार सर जी

सवाल- सर क्या नाम है आपका 
वक्ता- रघुवर दास

सवाल- सर कहाँ से है आप
वक्ता- हम सफलगढ़ से जिला मुरैना मध्य प्रदेश से

सवाल- सर संत रामपाल जी महाराज जी से आपने नाम दीक्षा कब ली
वक्ता- 21 अक्टूम्बर 2018 को ली

कुछ अन्य अनुभव👉
rid from last stage cancer

सवाल- सर संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा लेने से पहले क्या आप कोई भक्ति साधना भी करते थे
वक्ता- सर संत रामपाल जी महाराज जी की शरण में आने से पहले हम विष्णु भगवान की और देवी देवताओं की अधिक भक्ति करते थे | बहुत ज्यादा भक्ति करते थे सर

सवाल - सर फिर आप संत रामपाल जी महाराज की शरण में कैसे आए
वक्ता- सर हम विष्णु भगवान की और देवी देवताओं की अधिक भक्ति करते थे उनकी भक्ति करते-करते बहुत दुखी थे हमारी पत्नी को गैंग्रीन की बीमारी थी जो कि कैंसर से भी खतरनाक थी जिसकी वजह से हम बहुत दूर दूर तक भटकते कहीं देवी देवताओं के चक्कर में कहीं कोई बताता दवाई से ठीक हो जाएगी उन्होंने बहुत दवाई ली डॉक्टर से भी इलाज करवाया डॉक्टर बोल रहे थे कि यह सही हो जाएगा | आपका 6 महीने इलाज चलेगा फिर भी कोई उसमें फायदा नहीं मिला हमको | उनका इलाज कराने के लिए ले गए तो हमारे भी ये बीमारी चालू हो गयी| फिर हमने सोचा कि ऐसे जीने से क्या फायदा है | ऐसे से तो मरना ही अच्छा है जिससे कि सेलफॉस की गोली लाएंगे और हम खाएंगे और बच्चों को खिलाएंगे | इस जीने से कोई फायदा नहीं है

rid from intoxication
 तो हमें संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्य मिले उन्होंने बताया कि आप संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा ले लो | आपकी सारी बीमारियां बिल्कुल खत्म हो जाएंगी |  संत रामपाल जी महाराज के जो शिष्य थे उन्होंने हमको बताया कि आप संत रामपाल जी महाराज की शरण में आ जाओ | आपकी सारी भूत बाधाएं या गैंग्रीन है कैंसर से भी खतरनाक बीमारी है संत रामपाल जी की शरण में जाने से सारी बीमारियां खत्म हो जाएंगी |

सवाल- तो फिर संत रामपाल जी महाराज की शरण में आने के बाद क्या आपको कोई लाभ भी प्राप्त हुएवक्ता- तो हम ना जाने कहां कहां भटके तो हमने सोचा कि एक बार यहां जाकर देख ले तो हम जाकर नाम दान लिया संत रामपाल जी महाराज के नामदान केंद्र से | नामदान केंद्र से नाम लेने के बाद हम घर आए तो हमने संत रामपाल जी महाराज के आश्रम में प्रार्थना लगायी तो वहाँ से आदेश आया कि भक्ती करो दया करेंगे परमात्मा | और उसी दिन से उसके पैर में काला-काला कीट जैसा निकलना चालू हो गया  | हमारी पत्नी घबरा चुकी और उन्होंने बोला ये क्या हो गया हम कहाँ गए थे और ज्यादा हो गया | हमने कहाँ की हम परमात्मा की शरण मे है संत रामपाल जी महाराज की शरण मे है| कुछ भी हो वो ही जाने अब |  उसके तीन-चार दिन बाद बिल्कुल पैर सुखना चालू हो गया बिल्कुल साफ हो गया| गैंग्रीन खत्म हो गयी हम दोनो की| हमारे पैरो में जो गैंग्रीन थी मेरे और हमारी पत्नी के में तो हम जीवित है तो संत रामपाल जी महाराज जी की कृप्या से| और हमे ये लाभ हुआ कि हमारी पत्नी को भूत-प्रेत की बाधा बहुत थी| हमारे घरों मे बहुत ज्यादा 8-7 दिन नही होते जब तक झगड़ा होता रहता आपस मे मियाँ-बीवी में | हम यह सोचते हमारी जिंदगी बिल्कुल नरक बन चुकी| हम कभी ये सोचते कि कभी-कभी ये पत्नी या खुद मर जाये या जहर खा ले|  इतनी हालत खराब कर रखी थी हमारी सीमा से बाहर| मैं अपनी पत्नी के प्रेत बाधाओ के लिए डॉक्टरों के पास गया| तांत्रिको के पास गया पर किसी ने कुछ नही बताया| और तांत्रिको के पास जाता कहीं तो कोई 10000 रुपये मांगता,कोई 5000 रुपये मांगता और मैं देता| पर कोई लाभ नही मिलता| कहीं 10000, कहीं 5000, कहीं 2000 बहुत काफी में परेशान हो गया| कमा के लाता उनको देता, इलाज करवाता मैं बहुत दुखी था
संत रामपाल जी महाराज का नाम दीक्षा से मेरी पत्नी कि 20 साल से प्रेत बाधा थी वो ठीक हो गयी |

सवाल- तो जो लोग आज आपको देख रहे है वो भी बीमार है या परेशान है उनके लिए आप क्या कहना चाहेंगे| 
वक्ता- हम संदेश तो नही दे सकते लेकिन पर हम ये कहना चाहते है कि इस पृथ्वी पर पूर्ण परमात्मा आये हुए है संत रामपाल जी महाराज| उनकी शरण मे जाइये और अपनी जितनी शारीरिक कष्ट बीमारी है और उनसे छुटकारा पाईये और अपना मोक्ष प्राप्त कीजिये इनकी शरण मे जाके|

सवाल- सर संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा कैसे ले सकते है 
वक्ता- संत रामपाल जी महाराज का टीवी चैनलों पर सत्संग चलते है उन पर जो नीचे पट्टी आती है उनसे नंबर लेकर संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा ले सकते है

सवाल- धन्यवाद सर
वक्ता- सत साहिब
       इस अनुभव् का विडिओ देखे 

ऐसे ही अनोखे अनुभव पढ़ने सुनने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ, हमारी वेबसाइट पर आपको रोज नए अनुभव पढ़ने को मिलते है और ये सारे अनुभव वास्तविक है ओर आम लोगो के है हो सकता है उनमें से कोई आप के आस पास का ही हो जिसे आप जानते भी हो ताकि पुष्टि भी कर सकें
कैंसर का मुफ्त इलाज संभव है टीबी एड्स जैसी सभी घातक बीमारियां पलक झपकते ही समाप्त होती है भूत प्रेत बाधाए आस पास फटकती भी नही है कंगाली से मुक्ति मिलती है आर्थिक स्थिति सामान्य होने लगती है ये सारे चमत्कार सम्भव है सिर्फ सद्भगति से 
अगर आपके दिमाग मे ये विचार आ रहा हो कि भगति तो हम करते है सभी करते है पर फायदा नही मिल रहा तो इसलिए हमें आपको बताना चाहते है कि हमने सद्भगति शब्द लिखा है जिसका मतलब है प्रमाणित भगति, प्रमाणित कहा से, जी हां पवित्र वेदों और पवित्र गीताजी में जो भगति कहि गयी है उसी को करने से लाभ पूर्ण मिलता है सन्त रामपाल जी वही सत्य भगति दे रहे है बाकी पूरा समाज सिर्फ बढ़ो से सुनी सुनाई बाते से भगति में लगा है जो कि पूर्ण परमात्मा की नही है तो लाभ भी खुद ही नही मिलेगा।
सन्त रामपाल जी के ज्ञान को सुने उनके पवित्र संत्संग आप यूट्यूब पर सुन सकते है
संत रामपाल जी महाराज के सत्संग