सृष्टि रचना
Creation Of The Universe | सृष्टि की रचना | Hindi
यह बड़ा ही विचित्र तथ्य है कि समय बीतते बीतते कलयुग आ गया है और सनातन धर्म से बंट कर बहुत नए धर्म भी बन गए है और सनातन धर्म भी जीवंत है लेकिन एक रहस्य जो आज तक कोई नही समझा पाया इसलिये किसि दूसरे को समझा भी नई पाया और वह यह कि इस सृष्टि की उतपत्ति कैसे हुई
हालांकि लोगो के अपने अपने विचार है कि ऐसे हुई वैसे हुई लेकिन जांचने पर उनका किसी पवित्र ग्रन्थ वेद कुरान बाइबल में वर्णन मेल नही खाता ओर बात झूठी निकलती है और फिर कबीर जी आए उन्होंने अपनी वाणियो में गहरे रहस्य उजागर किया जिसमें उन्होंने बताया
कबीर
अक्षर पुरुष एक पेड़ है निरंजन वाकी डार
तीनो देवा साखा है पात रूप संसार
इस प्रकार उन्होंने एक ही वाणी में तीनों भगवान ब्रह्मा जी विष्णु जी और शिवजी की तथा ब्रह्म ओर अक्षर ब्रह्म की स्थिति को समझा दिया जिसे आज तक कोई नही समझा पाया सबने हमको तीनो भगवानों तक ही स्थिर किया हुआ था
आगे भी कबीर साहेब जी ने अनेको वानिया बोली है जिसमे जगत का सारा भेद खोल रखा है इस पर अपने द्वारा रची हुई सृष्टि का भेद कबीर परमेश्वर स्वयं ही आकर खोलते है बाकी अन्य सभी तो अटकलें ही लगा रहे थे
God Kabir Creator Of Universe
कबीर जी धरती पर शरीर सहित प्रकट हुए थे किसी माँ से जन्म नही लिया था
उनका प्रकट दिवस हर साल मनाया जाता है ताकि भगति ओर भगवान की याद जीव को सदा बनी रहे
Post a Comment
0 Comments